प्रदीप मिश्रा के दुर्भाग्यपूर्ण व अभद्र कथन को लेकर साधु-संतों की महापंचायत
महापंचायत में पारित प्रस्ताव
- समस्त वैष्णवाचार्यों, संतों,समस्त शंकराचार्यों,श्री निम्बाकाचार्य, श्रीरामानुजाचार्य, श्री वल्लभाचार्य, श्री रामानन्दाचार्य, श्री गौड़ीय सम्प्रदाय के शीर्षस्थ संतों से निवेदन करके व्यासपीठ से प्रदीप मिश्रा को सर्वदा के लिए बहिस्कृत किया जाए। साथ ही व्यासपीठ के लिए नियामक कमेटी बनाकर व्यासपीठ की पवित्रता सुनिश्चित की जाए।
- सम्पूर्ण ब्रज मण्डल में प्रदीप मिश्रा द्वारा क्षमा न माँगने पर प्रवेश निषेध रहेगा।
- जहाँ-जहाँ कथा हो वहाँ-वहाँ सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, जन प्रदर्शन आदि के माध्यम से अभियान चलाकर कथा का विरोध व प्रदीप मिश्रा का विरोध किया जाएगा।
- इसका समर्थन करने वाले सभी जयचन्दों का भी विरोध व उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाएगी।
- सम्पूर्ण भारतवर्ष में ऐसे समस्त कथा वक्ताओं जो अल्प ज्ञान के कारण व अनाधिकारी चेष्ठा कर हमारी आध्यात्मिक व धार्मिक पहचान पर कुठाराघात करने का प्रयास करते हैं व धर्म के ठेकेदारों के विरुद्ध सशक्त आन्दोलन व प्रदर्शन किया जाएगा।
- जिला प्रशासन ने अगर समस्त साक्ष्य देने के बाद भी प्रदीप मिश्रा के खिलाफ 7 दिन में एफ.आई.आर दर्ज कर सख्त कार्यवाही नहीं की तो अविलम्ब जिला कार्यालय का समस्त संतों द्वारा धेराव किया जाएगा।
7.हमारी भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिक पहचान व सनातनी धार्मिक अस्तित्व पर अब किसी भी प्रकार का कोई भी प्रश्नचिन्ह, कुठाराघात या अनर्गल वक्तृत्व बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इस प्रकार के किसी भी कृत के लिये पूरा संत समाज, समस्त वैष्णववृन्द, भक्तगण पुरजोर विरोध करेंगे आवश्यकता पड़ने पर देशव्यापी आंदोलन भी करेंगे ।
Support authors and subscribe to content
This is premium stuff. Subscribe to read the entire article.
Login if you have purchased