होली गेट पर पुलिस ने नहीं होने दिया सांसद का पुतला दहन
-एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया होली गेट पर प्रदर्शन
मथुरा। तीन जून को मथुरा के कृष्णा विहार में हुए पानी की टंकी गिरने से हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि 11 लोग घायल हुए थे। हादसे के बाद मथुरा में राजनीति गर्म है। कांग्रेस लगातार इस मुद्दे को गर्मा रही है। वहीं शनिवार को सपा प्रतिनिधि मंडल भी पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर चुका है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर अब भाजपा सांसद हेमा मालिनी हेमा मालिनी को घेरना शुरू कर दिया है। रविवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने होली गेट पर सांसद का पुतला फूंकने का प्रयास किया। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से पुतला छुडा लिया। इस बीच पुलिसकर्मियों के साथ छात्र नेताओं की धक्का मुक्की भी हुई और एनएसयूआई कार्यकर्ता सड़क पर लेट गये। एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रवीन ठाकुर के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रवीन ठाकुर ने कहा कि इतने बड़े हादसे के बाद भी सांसद का मथुरा नहीं आना और पीड़ित परिवारों का हालचाल नहीं पूछना जनपद की जनता के साथ अन्याय है। सांसद को जनता ने इस लिए चुना था कि वह उनके सुख दुख में शामिल रहेंगी। मथुरा की सांसद एक बार भी चुनाव जीतने के बाद मृतकों के परिजनों से मिलना तो छोड़िए मथुरा ही नहीं आई हैं। इसी के विरोध में सांसद का प्रतिकारात्मक पुतला होलीगेट पर दहन करने का हमने प्रयास किया। पुलिस ने डंडे के बल पर पुतला छीन लिया। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष हरीश पचौरी कहा कि इतने गंभीर हादसे बाद भी जो सांसद पीड़ित परिवारों से मिलने नहीं आ सकतीं ऐसी सांसद मथुरा को नहीं चाहिए और अब भी अगर सांसद पीडित परिवारों से मिलने नहीं आती हैं तो हम उनके आगामी दौरे पर काले झंडे दिखाएंगे। इस मौके पर युथ कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश बघेल, सेवादल जिलाध्यक्ष दीपक पाठक, प्रकाश शर्मा, काशन रिज़वी, हर्ष चौरसिया, सुनील उपाध्यय, विपुल पाठक, विष्णु शर्मा, राहुल शर्मा, हरजीत अरोरा, मुस्लिम कुरेसी, कलुआ शाह, रोहित बघेल, पूरन सिंह, संतोष प्रधान, गौरव सारस्वत, राधे चौधरी, अभिमन्यु तोमर, सिम्मी बेगम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Support authors and subscribe to content
This is premium stuff. Subscribe to read the entire article.